युग बदले, दुनिया बदली, इंसान की आस्था बदल गई,
हम बदले तुम भी बदले घर घर की व्यवस्था बदल गई ||
शूर वीर योधाओं की परिभाषा आज निराली है,
कट्टा उस्तारा जेब में है, तो वही वीर बलशाली है,
आला और उदल के हथियारों की गाथा बदल गई ||
पति मौत पर सती होने के किससो ने मुंह मोड़ लिया
घासलेट ने चन्दन चिता के दस्तूरों को तोड़ दिया,
पति के हाथों सती जल गई, सती की प्रथा बदल गई || मैं ||
पिता हो गए डेड,मम्मी को मोम बनाया है,
लड़का, लड़की समझ न आता फैशन कैसाआया है
"पदम्" आज तो हाथ जोड़ने की पूरी व्यथा बदल गई || ||
0 comments:
Post a Comment