Wednesday, August 22, 2018

Ho Mubarik Janam Din Tumhar

हो मुबारिक जनम दिन तुम्हार बाबा,
फूलो फलो दुआ है हमार बाबा ||

बहना ने रोली का टीका लगाया,
की आरती घी का दीपक जलाया,
ले ली बलैयां हज़ार बाबा ||

पापा कहें तुम मेरे लाड़ले हो,
माता कहे तुम बड़े बावले हो,
लल्ला हमारो सुकुमार बाबा ||

दादा और दादी ने दिल से लगाया,
तुम्हें अपनी बाहों में झूला झुलाया,
खुशियाँ मिली बेशुमार बाबा ||

मामा और मामी नें केक मंगाई,
मम्मी ने पहले चखी फिर तुमको खिलाई,
मामा के टपकी है लार बाबा ||

देने बधाई को आये हैं मौसा,
मौसी भी लायी हैं तुमको समोसा,
खालो बड़े हैं मजेदार बाबा ||

बहुत प्यार करते हैं नाना और नानी,
तुमपे निछावर करे जिंदगानी,
तुम हमरे गले का हो हार बाबा ||

भैया दीवाने हैं भाभी दीवानी,
परियों की तुमको सुनायें कहानी,
जीवन में आये बहार बाबा ||

मौके पे आये नहीं दोस्त ऐसे,
मोबाइल से भेजे बधाई संदेशे,
हैप्पी बर्थडे टू यू यार बाबा ||

तुम्हें लग न जाए किसी की नजरिया,
"पदम्" गीत गायें तुम्हारी दुअरिया,
लागे तुमको उमरिया हमार बाबा ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives