तर्ज़ :-नैना बंद लागे ,कहियो
सुनियो मेरी टेर जगदम्बे
//गीत//
भारत हे महान ,दुनिया में
(1)बनारस के पान,मथुरा को पेड़ा ।
पंजाब की लस्सी, आगरे का पेठा ।।भारत है ।।
(2)अलीगढ़ का ताला,जबलपुर का घाट ।
रतलामी चूड़ा,बंबई की चाट ।। भारत है।।
(3)मैनपुरी जर्दा,बीकानेरी बर्फी ।
भुसावल को केला,पटना की मिर्ची ।।भारत है ।।
भाग 2
(1)जोधपुरी चुनरी,बरेली को झुमका ।
नैनाताली लहंगा,लखनऊ का कुर्ता ।।भारत है ।।
(2)राजस्थानी पगड़ी,जयपुर की चोली ।
चंदेरी की साड़ी ,वृंदावन की होली ।।भारत है ।।
(3) काशी के पंडा करीला की राई
कलकत्ते की काली,पन्ना की दाई ।।भारत है ।।
(4) दिल्ली के ठगिया,बिहारी के बाबू ।
भोपाल के बटुआ,रामपुर के चाकू ।।भारत है ।।
!!इति!!
झांसी गले की फांसी,दतिया गले का हार ।
ललित पुर न छोड़ियो,जब तक मिले उधार ।।