Wednesday, August 22, 2018

Tere Dwar Pe Bhakton Ki

------ तर्ज:- मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ है ------
------ फिल्म :- चांदनी ------


तेरे द्वारे पे भक्तों की टोलियाँ हैं,
भरदो खाली माँ सबकी झोलियाँ हैं,
जय जय माँ की बोले सब बोलियाँ हैं || तेरे || भरदो ||

ऊंचे ऊंचे पहाड़ा तेरे मंदिर बने,
जय जय माता दी बोल बोल सीड़िया चड़े,
जहाँ ठंडी हवाओं की ठिठोलियाँ हैं || भरदो ||

खेल क्या क्या निराले खिलाये मैया,
जैसी करनी हो वैसा नचाये मैया,
माँ के हाथों में सबकी डोरियाँ हैं || भरदो ||

ना हैं ज्ञानी जो विधि से मनाएं तुमको,
ना हैं ध्यानु जो शीश चढ़ाये तुमको,
तेरे लाले हैं सब हम जोलियाँ हैं || भरदो ||

तोरे चरणों में विनती सुनाएं मैया,
पार करदो भंवर से पदम् की नैया,
आंधी तूफ़ान भी करे अटखेलियाँ हैं || भरदो ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives