Monday, August 20, 2018

Tere Naam Rate Hai Sab Zamana

------ तर्ज:- दीदी तेरा देवर दीवाना ------
------ फिल्म:- हम आपके हैं कौन ------

मैया तेरा मंदिर सुहाना,
तेरा नाम रटे है सब ज़माना ||

पहाड़ों पे बैठी है माँ शेरावाली,
गया जो भी दर पे वह लौटा न खाली,
दाती का है ऐसा खजाना || तेरा ||

चला माँ के दर्शन को ध्यानु दीवाना,
माँ ज्वाला की शक्ति को अकबर न माना,
नंगे पैरों दर पे बुलाना || तेरा ||

यह दुनिया में हमने बहुत कष्ट झेले,
दया कर "पदम्" को माँ चरणों में ले ले,
गाता रहूँ तेरा तराना || तेरा ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives