तर्ज़:-परदेसी,परदेसी जाना नही,मुझे छोड़कर.....
फ़िल्म:- राजा हिंदुस्तानी
* कोरोना जागरूकता गीत *
कोरोना, कोरोना से डरना नही,
चला जायेगा इंडिया छोड़ कर
कोरोना है कोरोना इससे डरो ना
अपने हाथ धोना,कही भूल न जाना।।कोरोना।।
(1) पी एम मोदी जनता कर्फ्यू लाया था
जनता ने भी थाली शंख बजाया था
चौदह घण्टे घर से कहीं न जाना था
सबको मिलकर कोरोना को भगाना था
अब ऐसा कुछ करो ना,इससे लड़ो ना
घर मे रहो ना,कहीं भूल ना जाना।।कोरोना।।
(2) इक्कीस दिन की तालाबन्दी भारत मे
अब तो घर मे रहना हो गया आदत में
कोरोना से बचना बहुत जरूरी है
एक मीटर की दूरी भी मजबूरी है
गर सर्दी खांसी होना,कोरोना का आना
नमस्ते करो ना,कही भूल न जाना।।कोरोना।।
(3) मोदी जी का हाथ जोड़ कर कहना है
कोरोना की महामारी से भिड़ना है
जो है जहां बहां से कहीं न जाना है
घर से बाहर सबको मास्क लगाना है
हर भारती जागेगा,कोरोना भागेगा
"पदम्"की सुनो ना,कहीं भूल ना जाना।।कोरोना।।
।। इति ।।