तर्ज़:- उज्जैन के राजा करो कृपा नजरिया........ ।। दोहा ।।
ज्ञान गणपति दीजिए,साहस भी दो परवाज़ का ।
काम हो जाए सफल ,जो भजन करे गणराज का ।।
// श्री गणेश जी का भजन//
रिद्धि सिद्धि के दाता, कृपा नज़रिया,
भक्तों पे डालना रे।।ओ गणपति देवा ।।
बुद्धि विधाता करो कृपा नज़रिया,
भक्तों पे डालना रे ।।ओ गणपति देवा ।।
(1) पार्वती के प्राणों से प्यारे
भोले शिव के तुम दुलारे-2
भादों चतुर्थी को जन्म लिया है
झूले है पालना रे ।। ओ गणपति देवा ।।
(2) मूषे पर बेठे है गणेशा
प्रथम सुमर कटे विघ्न कलेशा -2
दया नजर अब कर के हमारे,
संकट भी टालना रे ।।ओ गणपति देवा ।।
(3) आपकी पूजा भगति न जानूँ
कैसे मिलेगी मुक्ति ना जानू -2
" पदम"शरण मे हे भटक न जाये,
तुम ही सम्हालना ये ।।ओ गणपति देवा ।।
//इति//