------ तर्ज:- आ जाना आ जाना जब दिल न लगे दिलदार ------
------ फ़िल्म :- कुली न० 1 ------
जय जय माँ जय जय माँ, माई सबका भरेगी भंडार,
बोलो रे भाई जय जय माँ,
जब करना हो माँ का दीदार, बोलो रे भाई जय जय माँ ।।
पर्बत पे बैठी है माता भवानी,
मैया की महिमा न जाए बखानी,
ऊंची चढ़ाई शक्ति दो माई, हम पर करो महरबानी,
जब दूर लगे दरबार || बोलो ||
माँ कालिका बन के असुरों को मारा,
शुम्भ निशुम्भ को रण में पछाड़ा,
दुर्गा बनी माँ ज्वाला बनी माँ, मैया ने ध्यानु को तारा,
करे भक्तजनों का उद्धार || बोलो ||
पूजा करे माँ ज्योति जगाएं,
आओ "पदम्" माँ के गुणगान गायें,
चूनर चढ़ाये बिंदिया लगायें, मैया को मन में बिठाएं,
देखो आएगी माँ शेर पे सवार || बोलो ||
0 comments:
Post a Comment