तर्ज़:- बाबुल की दुआएं लेती जा -------
फिल्म,:- नील कमल
// माता का विदाई गीत //
नो दिन सबके संकट हरना ।
दसवें दिन माई चले जाना ।।
जन जन के भंडारे भरना ।
दसवें दिन माई चले जाना ।।
(1) नहीं पूड़ी हलुवा पास मेरे ,
तुम्हे भोग लगाऊं में कैसे ,
नारियल निबुआ की भेंट धरी
तुम्हे माई मनाऊं में कैसे
मुझ दिन दुखी पे दया करना ।।
दसवें दिन माई चले जाना ।।
(2)कोड़ी को काया मिलती है
निर्धन को मां धनवान करे
भक्ति को शक्ति मिलती है
निर्बल को मां बलबान करे
बांझन को मां दे कर ललना
दसवें दिन माई चले जाना ।।
(3) महा माई "पदम" की अरज सुनो
मेरे सर पर आपका हाथ रहे
निस दिन मां का गुणगान करूं
बस इतना आशीर्वाद रहे
ममता के द्वार खुले रखना ।।
दसवें दिन माई चले जाना ।।
नो दिन सबके संकट हरना ।
दसवें दिन माई चले जाना ।।