तर्ज़ :---सजादो घर को गुलशन सा ,मेरे सरकार आये हैं
देवी भजन
भवानी माँ दया करदो,तुम्हारे द्वार आये है ।------2
शिवानी माँ विपति हर लो,तुम्हारे द्वार आये हैं ।।
(1) न है दौलत की कुछ आशा,
न है शोहरत की अभिलाषा ----2
कृपा का हाथ सर रख दो, तुम्हारे द्वार आये हैं ।।
(2) तुम्ही ने महिषा सुर मारा,
तुम्ही ने ध्यानू को तारा -------2
हमे भक्ति का एक वर दो , तुम्हारे द्वार आये हैं ।।
(3) "पदम्"इतना दिया माँ ने,
शरण मे ले लिया माँ ने -2
मेरी बाणी में रस भर दो ,तुम्हारे द्वार आये है ।।
//इति//