Sunday, January 14, 2018

Pratham Tumhari Vandana Me Tumko Manaya Karte Hain

तर्ज :- क्या करते थे साजना
फिल्म :- लाल दुपट्टा मल मल का

माँ गौरा के लालना हम तुमसे लौ लगाके,
प्रथम तुम्हारी वंदना में तुमको मनाया करते हैं ||

कहते हैं सब तुम्हे बुद्धि विधाता तुम तो हो रिद्धि सिद्धि के दाता,
तुम भक्तों के भक्त तुम्हारे द्वार से कोई खाली न जाता,
कृपा निधि कृपा करो  - विध्न हरण विपता हरो,
यह विनती सुनाया करते हैं || तुमको ||

मूषा सवारी करते हैं देवा लड्डू के भोग लगे चढ़ती है मेवा,
देव तुम्हारे गुणगान गायें संत तुम्हारी करते हैं सेवा,
हम तो बड़े नादान हैं - पूजा धर्म से अज्ञान हैं |
गुणगान किया करते हैं || तुमको ||

हो गज वंदन गिरिजा के नंदन कहलाते हो असुर निकंदन,
मैं आया हूँ शरण तुम्हारी नाथ "पदम्" के काटो बंधन,
अवगुण मेरे चित्त न धरो - बेड़ा भव से पार करो,
हम तुमको जपा करते हैं || तुमको ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives