तर्ज : - ओठों को छूलो तुम
फिल्म:- प्रेम गीत
फिल्म:- प्रेम गीत
एक साल ही बीत गया नई साल के आने में,
सब लोग हैं दीवाने यहां खुशियां मनाने में।।
नया साल का स्वागत है, नया साल हो मंगलमय,
है मस्त युवा पीड़ी कहीं नाचने गाने में।।
नया साल मुबारक हो, नया साल हो सुखदायी,
जन जन को राह मिले मंजिल को पाने में ।।
कुछ लोग पुराने हैं कुछ लोग नये आये,
मुन को सुख मिलता है यूंही मिलने मिलाने में।।
फिर से न हो बरबादी सुनामी लहरों से,
सुख चैन अमन बरसे अब ‘पदम’ जमाने में।।
-: इति :-
0 comments:
Post a Comment