Wednesday, January 10, 2018

Jis Din Bhi Bharat Me Hindi Ko Naman Hoga

तर्ज :- ओठों को छूलो तुम

जिस दिन भी भारत में हिंदी को नमन होगा,
उस दिन उस पल मेरा खुशहाल वतन होगा ||

अंग्रेजों की अंग्रेजी न साथ गयी उनके,
अंग्रेजी को अपनाना हिंदी का पतन होगा || जिस ||

हिंदी है न हिन्दू की हिंदी न मुसलमाँ की,
यह राष्ट्र की भाषा है यही राष्ट्र का धन होगा || जिस ||

कश्मीर की घाटी से जब कन्याकुमारी तक,
घर घर हर दफ्तर में हिंदी का चलन होगा || जिस ||

हिंदी का है पखवाड़ा हर साल मनाते रहें,
यही "पदम्" प्रतिदिन हो ऐसा किस दिन होगा || जिस ||

जब भारत माता को कहते हैं मदर इंडिया,
कब लक्ष्य को पायेंगे कब चैन अमन होगा || जिस ||

-:इति:-



Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives