Saturday, January 6, 2018

Hari Om Naam Ka Sumiran Karle

तर्ज :- जहां डाल डाल पर सोने को चिड़िया करती बसेरा
फिल्म - सिकंदर-ए-आज़म

हरि ॐ नाम का सुमिरन करले मन का मिटे अंधेरा,
जग चिड़िया रैन बसेरा, जग चिड़िया रैन बसेरा ||

जब लख चौरासी भोग लिया तब तूने नर तन पाया || हरि ॐ ||
किया कोल गर्म में माता के उसको तूने विसराया - 2
यूं छल ओर कपट में खर्च हुआ अनमोल रतन धनतेरा || जग ||

इसे आना है उसे जाना है दुनिया है मुसाफिर खाना || हरि ॐ ||
जिस दिन पिंजरा खुल जायेगा इस पंछी को उड़ जाना -2
सब ठाठ पड़ा रह जाएगा न तेरा है न मेरा || जग ||

यह "पदम" फंसा है भव सागर में नैया डगमग डोले || हरि ॐ ||
नहीं कोई सहारा दूर किनारा ओ शिव शंकर भोले -2
प्रभु दया करो सब पाप हरो चरणों मे डाला डेरा || जग ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives