Saturday, February 24, 2018

Chal Chal Chal Tu Shivalay Me

तर्ज:- ओ साथी चल चल चल तू
फिल्म:- सलाखें

ओ साथी चल चल चल तू शिवालय में,
जहाँ हरी धुन गायें सभी इक लय में ||

शिव के दर पे शीश झुकाले,
अपने मन की प्यास बुझाले,
ऐसे हैं वह ओघड़ दानी, भक्त कहें वो हैं वरदानी,
भोले आन विराजो मेरे ह्रदय में || चल चल ||

गंगा धारी डमरू वाले,
सब देवों में भोले भाले,
गांजे की जब चिलम चढ़ाये गौरा से भंगिया घुटवाये,
बाबा अलख जगाये हिमालय में || चल चल ||

श्रद्धा के कुछ फूल हैं अर्पण,
नाथ "पदम्" के काटो बंधन,
ऋषि मुनि तेरे गुण गायें, मानव दानव तुम्हें मनाएं,
गूंजे अम्बर भोले की जय जय में || चल चल ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives