Friday, April 13, 2018

Baba Bhole Baba

------ तर्ज:- गंगा मैया में जब तक पानी रहे ------
------ फिल्म:- सुहागरात ------

भोले बाबा की नंदी सवारी रहे,
उनकी कृपा से लज्जा हमारी रहे - 2
बाबा भोले बाबा - 2 ||

नाग गर्दन में हैं काले काले,
बड़े दानी हैं कैलाश वाले,
राख धूनी मली मृग छाला डली,
साथ में उनके गौरा माँ प्यारी रहे - 2 || बाबा ||

उनकी महिमा है जग से निराली,
खाली जाए न दर से सवाली,
मस्त डमरू बजे शीश चंदा सजे,
गंग धारा जटाओं से जारी रहे - 2 || बाबा ||

वह तो पर्वत पे धूनी रमाये,
राह वह ही "पदम्" को दिखाए,
ज्ञान हमको मिले नाथ दर्शन मिले,
उनके चरणों में विनती हमारी रहे -2 || बाबा ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives