तर्ज़: ओंठो से छूलो तुम,मेरे गीत अमर करदो
//मिशन सिंदूर गीत//
आतंक ने कितनों के,सिंदूर उजाड़ दिये ।
सिंदूर मिशन द्वारा,उन्हें जिंदा गाड़ दिए ।।
(1)आतंकवादी अड्डे,सब पाकिस्तान में है ।
उन्हें सोफिया कुरैशी ने,जड़ समेत उखाड़ दिए ।।
(2)तू चीन मिसाइल पर,करता था घमंड कितना ।
किए ड्रोन से जो हमले असमान में फाड़ दिए ।।
(3)थल सेना नभ सेना,अब जल सेना आई ।
सब मुस्लिम देवों ने,क्यों पल्लू झाड़ दिए ।।
(4)जब पाक खत्म होगा,तब आतंक खत्म होगा ।
युद्धविराम उलंघन कर,संबंध बिगाड़ लिए ।।
(5) नूर खान हवाई बेस,का नाम मिटा डाला ।
फिर"पदम"जवानों ने, वहां झंडे गाड़ दिए ।।
!! इति!!
0 comments:
Post a Comment