तर्ज़ :- लोक गीत
// हरतालिका तीज का भजन //
आयो आयो रे हरतालीका त्योहार ।
शिव शंकर के भजन करलो ।।
शिव गौरा की पूजन करलो।।
(1)
(1) भादों माह सुदी पखवारा,तिथि है तीजा आई। माता बहनें बहू बेटियां,ज्योत अखंड जलाई
लायो लाओ रे , ब्रत निराहार।।शिव शंकर के।।
(2) पार्वती ने व्रत किया था,शिव शंकर को पाऊं
पार्वती की मनो कामना,शिव से व्याह रचाऊं
पायो पायो रे ,भोला सो भरतार।।शिव शंकर के ।।
(3)क्वारी कन्या व्रत रखे तो मन चाहा वर पाए
व्रत रखे जब कोई सुहागिन,सदा सुहागिन जाए
करलो करलो रे ,भरोसा, एक बार ।।शिव शंकर के।।
(4)शिव शंकर है भोले भाले, दानी है वरदानी
सबकी झोली भर देते है, कह गए "पदम"यह ज्ञानी
मेरा तेरे ही भरोसे परिवार।।शिव शंकर के भजन।।
// इति//
0 comments:
Post a Comment