तर्ज़:- रंग में रंगे,राम रंग रंगे
महा कुंभ गीत
चलो यू.पी.चलो,चलो यू.पी.चलो ।
मेला लगो प्रयाग राज में ।।
(1) यहां त्रिवेणी का संगम है
साधु संतों का दर्शन है
मिले भक्ति का ज्ञान ।। मेला लगो ।।
(2) महाकुंभ है बारह कुंभ का
जयकारा लगे शिव शंभू का
जाने सकल जहान ।। मेला लगो ।।
(3)संक्रांति ओर मोनी अमावस
वसंत पंचमी पूनम का यश
करलो अमृत स्नान ।। मेला लगो ।।
(4)"पदम"दो दिन की जीवन ज्योति
शिव का भजन करो दिन राती
मिले मुक्ति का दान ।। मेला लगो ।।
// इति//
0 comments:
Post a Comment