Saturday, November 24, 2018

Ram ke Rang rang Leeni mene kori

----- तर्ज :- छाप तिलक सब छीनी तोसे नैना मिलायके -----
फिल्म :-----में तुल्सी तेरे आंगन की -------
,
राम के रंग रंग लीनी रे ,मोरी कोरी चुनरिया ।
राम कृपा जब कीनी रे मोरी कोरी चुनरिया ।।

यह चुनरी मोह माया में फंस गई,
काम क्रोध कांटों में उलझ गई,
तार तार कर दीनी रे ।। मोरी ।।

राम भजन का नशा अजब है,
ऐसा नशा चढ़े तो गजब है,
ऐंसी सुरा हमें पीनी रे ।। मोरी ।।

मैं अज्ञान हूँ निपट अनाड़ी,
राम भरोसे छोड़ दी गाड़ी,
बात "पदम" कह दीनी रे ।। मोरी ।।

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors