तर्ज़:- सो साल पहले मुझे तुमसे प्यार था
//गीत//
पच्चीस साल पहले,मनोज सीमा का ब्याह था
दोनो में बहुत प्यार था ।
आज भी हे और कल भी रहेगा ।
(1) तारीख भी बाइस है,और जून महीना है
सब काम हुऐ पूरे,खुशहाल में जीना है
मुझे नर्मदे मां ने दिया उपहार था - 2 ।।आज भी ।।
(2) देवी और देवों ने , कृपा बरसाई हे
आशीष पिता मां की रंग पे रंग लाई है
धन और वेभव मिला बेशुमार था -2 ।। आज भी ।।
(3) तेरे जीवन की बगिया हर दम गुलजार रहे
गुलशन महके ऐसा तेरा परिवार रहे "
"पदम"सबसे मिलने को जिया बे करार था -2
आज भी है और कल भी रहेगा ।।
// इति//
0 comments:
Post a Comment