तर्ज:- ( राई )राम रंग में रंगे,सीता रंगी हरदी में
चलो बागेश्वर धाम,चलो बागेश्वर धाम ।
कृपा करेंगे हनुमान जी ।।
संकट हरेंगे,हनुमान जी ।।
इन्हे करलो प्रणाम,इन्हे करलो प्रणाम ।
कृपा करेंगे हनुमान जी ।।
(1)मध्य प्रदेश में जिला छतरपुर,
ग्राम गड़ा में बनो है मंदिर
जपलो सीताराम जपलो सीताराम ।।कृपा ।।
(2) बागेश्वर की है महिमा न्यारी
दुखी जनों की भीड़ हे भारी
बनजे बिगड़े काम, बनजे बिगड़े काम -2 ।।कृपा ।।
(3) जो कोई अपनी अर्जी लगावे
भूत प्रेत डर कर भग जावे
तुम्हारे दर के गुलाम, तुमरे दर के गुलाम-2 ।।कृपा ।।
(4) सन्यासी को नाम बड़ो है
"पदम" तुम्हारी शरण पड़ो हे
जपलो से सुबह शाम, जपलो सुबह शाम।।
।। कृपा करेंगे हनुमान जी ।।
संकट हरेंगे हनुमान जी ।।
// इति//
0 comments:
Post a Comment