तर्ज:- सो साल पहले,मुझे तुम से प्यार था ।
// हनुमान जी का भजन //
अंजनी का लाला,वीर हनुमान है ।
वीर हनुमान है ।
आज भी है और कल भी रहेगा ।।
(1) तुम सागर लांघ गए,सीता की सुधि लाए,
शक्ति लगी लक्ष्मण को,संजीवनी ले आए
लंका जलाने बाला,बड़ा बलवान है।
वीर हनुमान है ।।
राम काज करने बाला,भगत महान है ।
वीर हनुमान है।
आज भी है और कल भी रहेगा ।। लंका ।।
(2) तुम विक्रम बजरंगी,तुम संकट मोचन हो
मारूति नंदन हो,तुम असुर निकंदन हो
राम काज करने बाला भगत महान है ।
वीर हनुमान है ।
आज भी है,और कल भी रहेगा ।। लंका ।।
(3) श्री राम के चरणों में,हनुमान बसते हैं
हनुमान के हृदय में,श्री राम बसते हैं
"पदम"राम भज ले रे,तुलसी का ज्ञान है
वीर बलवान है।
आज भी है और कल भी रहेगा ।। लंका ।।
// इति//
0 comments:
Post a Comment