तर्ज़:-चांदी जैसा रंग है तेरा,सोने जैसे बाल ।
// गीत//
देखो रे देखो चांद पे पहुंचा,मेरा चंद्रयान
।
एक तू ही है महान जगत में,प्यारा हिंदुस्तान ।।
(1) 14जुलाई 23 को यह चंद्रयान जब छोड़ा ,
विक्रम सफल पूर्वक उतरे,उम्मीदों को जोड़ा
इसरो की मेहनत रंग लाई,जीत गया विज्ञान।।
एक तू ही है महान जगत में,प्यारा हिंदुस्तान ।।
(2)धरती माता कहलाती,चंदा मामा कहलाता,
श्रावण माह में भाई बहन ने जोड़ा अपना नाता,
विश्व गुरु हमें बनना है, हैं भारत के अरमान ।।
एक तू ही है महान जगत में, प्यारा हिंदुस्तान ।।
(3)दिन तारीख ,समय महीना,निर्धारित किया सारा,
चांद के साउथ पोल पे जब लहराया तिरंगा प्यारा
"पदम"देश के कीर्तिमान को, देखे सकल जहान ।
एक तू ही है महान जगत में, प्यारा हिंदुस्तान ।।
!! इति !
0 comments:
Post a Comment