// श्री गणेश जी//
Monday, August 25, 2025
Gaura ne jaye lalna,
Wednesday, May 14, 2025
Bharat he mahan, duniya me
तर्ज़ :-नैना बंद लागे ,कहियो
सुनियो मेरी टेर जगदम्बे
//गीत//
भारत हे महान ,दुनिया में
(1)बनारस के पान,मथुरा को पेड़ा ।
पंजाब की लस्सी, आगरे का पेठा ।।भारत है ।।
(2)अलीगढ़ का ताला,जबलपुर का घाट ।
रतलामी चूड़ा,बंबई की चाट ।। भारत है।।
(3)मैनपुरी जर्दा,बीकानेरी बर्फी ।
भुसावल को केला,पटना की मिर्ची ।।भारत है ।।
भाग 2
(1)जोधपुरी चुनरी,बरेली को झुमका ।
नैनाताली लहंगा,लखनऊ का कुर्ता ।।भारत है ।।
(2)राजस्थानी पगड़ी,जयपुर की चोली ।
चंदेरी की साड़ी ,वृंदावन की होली ।।भारत है ।।
(3) काशी के पंडा करीला की राई
कलकत्ते की काली,पन्ना की दाई ।।भारत है ।।
(4) दिल्ली के ठगिया,बिहारी के बाबू ।
भोपाल के बटुआ,रामपुर के चाकू ।।भारत है ।।
!!इति!!
झांसी गले की फांसी,दतिया गले का हार ।
ललित पुर न छोड़ियो,जब तक मिले उधार ।।
Aatank ne kitno ke sindur ujad diye
तर्ज़: ओंठो से छूलो तुम,मेरे गीत अमर करदो
//मिशन सिंदूर गीत//
आतंक ने कितनों के,सिंदूर उजाड़ दिये ।
सिंदूर मिशन द्वारा,उन्हें जिंदा गाड़ दिए ।।
(1)आतंकवादी अड्डे,सब पाकिस्तान में है ।
उन्हें सोफिया कुरैशी ने,जड़ समेत उखाड़ दिए ।।
(2)तू चीन मिसाइल पर,करता था घमंड कितना ।
किए ड्रोन से जो हमले असमान में फाड़ दिए ।।
(3)थल सेना नभ सेना,अब जल सेना आई ।
सब मुस्लिम देवों ने,क्यों पल्लू झाड़ दिए ।।
(4)जब पाक खत्म होगा,तब आतंक खत्म होगा ।
युद्धविराम उलंघन कर,संबंध बिगाड़ लिए ।।
(5) नूर खान हवाई बेस,का नाम मिटा डाला ।
फिर"पदम"जवानों ने, वहां झंडे गाड़ दिए ।।
!! इति!!
Sunday, March 30, 2025
No devi Amrit bani
तर्ज:- अमृत बाणी (गायक अनुराधा पौडवाल)
// नो देवी अमृत बाणी //
नों देवी को नमन करूँ,सुमरु बारम्बार।
वंदन अभिनंदन करूं,नव रात्रि त्यौहार ।।
नर नारी सब अरज करें, खड़े माई के द्वार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
**** जय जय अम्बे मां,जय जगदम्बे मां ****
(1) शैल पुत्री प्रथम सुमर,मैया सिंह सवार।
पूरी हो मनकामना, है सच्चा दरबार।।
गाय के घी से हलवा का,भोग करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
(2) ब्रह्मचारिणी माई का दूजा है स्थान।
करलो इनकी साधना,हो जाए कल्याण।।
मिश्री खांड का भोग है,माई करो स्वीकार ।। धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
(3) माई चंद्रघंटा सुमर,तीजे लेऊ मनाए।
जग जननी जग तारिणी,बिगड़े काज बनाए
दूध से बनी मिठाई का, भोग करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार।।
(4) कूष्मांडा माई की,चौथी पूजन होय ।
जो चरणों में ध्यान धरे,सफल मनोरथ होय।।
मीठे मालपुआ धरे, माई करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
(5) स्कंद माता आपको,पंचम लेउ मनाए।
अष्ट मुखी कृपा करो, हम दर्शन को आए।।
केला फल अर्पण करें,भोग करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
(6) कात्यायनी माई की,महिमा कही न जाए।
छठवीं मां की साधना, मन चाहा फल पाए।।
पंचामृत ओर शहद का,भोग करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
(7) काल रात्रि मात का,सप्तम रूप विशाल।
बैठी मां श्मशान में, डर कर भागे काल ।।
गुड़ से बनी मिठाई का,भोग करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
(8) महागौरी अष्टम सुमर, खांडा खप्पर धार
मुंडमाल गर्दन पड़ी,दानव दिए संहार ।।
नारियल निबुआ भोग धरे, माई करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
(9) नवमीं मां सिध्दात्री, महिमा बड़ी अपार।
कन्या पूजन जो करे,भर जाए भंडार।।
खीर पुड़ी का भोग है,माई करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
(10) नवदुर्गे की शरण में,"पदम",करे गुणगान।
सब पे कृपा कीजिए,हम बालक नादान।।
नर नारी सब अरज करें, माई करो स्वीकार ।
धूप कपूर की आरती,हो रही जय जयकार ।।
****जय जय अम्बे मां,जय जगदम्बे मां****
//इति//
Sunday, March 16, 2025
Tunak tunak tunak tunna,Sri radhe radhe japna
तर्ज:- तुनक तुनक तुक तुन्ना,सुनो पावनी विन्ना
//राधे जी का भजन//
तुनक तुनक तुक तुनना
होली में राधे कृष्णा
एक दूजे ने रंग डारे
एक दूजे को रंग डारे
जपो दिन हो या रैन
मिले बड़ों सुख चैन ।।तुनक ।।
(1) तुनक तुनक तुक तुनना
श्री बृंदावन में रहना
श्री राधे राधे जपना
मिल जाएंगे श्री कृष्णा
श्री दामा की है बेहन ।
मिले बड़ा सुख चैन ।।तुनक ।।
(2) मोहन है मुरली बाला
नंदलाला है गोपाला
दघ माखन लुट के खाए
निधिवन में रास रचाए
जपो दिन हो या रैन ।
मिले बड़ा सुख चैन ।।तुनक ।।
(3) एक बरसाने की गौरी
कान्हा से खेले होरी
कान्हा ने भर पिचकारी
राधा के सम्मुख मारी
चंद्रावली की है भैन ।
मिले बड़ा सुख चैन ।। तुनक ।।
(4) श्री बलदाऊ के भैया
मेरी पर लगादो नैया
बिन तेरे कृष्ण कन्हैया
कोई "पदम"काऊ को नैया
जपो दिन हो या रैन ।
मिले बड़ा सुख चैन ।।तुनक ।।
//इति//
Wednesday, March 12, 2025
Tunak tunak tuk tunna,ek banni hai ek banna
तर्ज़:- तुनक तुनक तुक तुन्ना
// शिव विवाह गीत//
तुनक तुनक तुक तुन्ना
शिव की बारात में चलना
शिवरात प्लास है फूला
शिव शंभू बन गए दूल्हा
बनीं गौरा दुल्हेन।
वहीं मिले सुख चैन ।। तुनक ।।
(1) ना घोड़ा है ना हाथी
बने भूत प्रेत बाराती
श्मशान की भसम लपेटे
नंदी पे शिव जी बैठे
लगी भूतों की लेन ।
वहीं मिले सुख चैन ।। तुनक ।।
(2) बह दीनदयाल है भोले
औघड़ प्रतिपाल है भोले
कालों के काल हैं भोले
बह महाकाल हैं भोले
तीरथ नगरी उज्जैन ।
वहीं मिले सुख चैन ।। तुनक ।।
(3) एक बात "पदम"की सुनना
शिव शिवम शिवम शिव जपना
शिव के चरणों में जीना
शिव के चरणों में मरना
भजो शिव को दिना रैन
वहीं मिले सुख चैन ।। तुनक। ।।
// इति //
Thursday, February 6, 2025
Sai ke dar aa jana,teri kismat jagegi
तर्ज़ :-छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाय के
।। साईं भजन ।।
साईं के दर आ जाना,तेरी किस्मत जगेगी ।।
साईं का जग दीवाना,तेरी किस्मत जगेगी ।।
(1)। साईं नाथ के दर्शन करलो
अपनी खाली झोली भरलो
साईं चरण रज पाना ।। तेरी किस्मत ।।
(2) निर्धन को धन देने वाले
निर्बल को बल देने वाले
साईं मरम न जाना ।। तेरी किस्मत ।।
(3) साईं सबके दुख हर लेंगे
कृपा की बरसात करेंगे
"पदम"साईं गुण गाना ।।तेरी किस्मत ।।
// इति//
Monday, February 3, 2025
Shri Ram ke bhajan bina jivan
तर्ज:- श्री राम से कह देना एक बात अकेले मे
एवं
ओंठो को छूलो तुम,मेरे गीत अमर करदो
// राम भजन//
श्री राम के भजन बिना नर तन किस काम का है ।
मन में दया धरम बिना,जीवन किस काम का है ।।
(1)एक फूल कभी तुमने मंदिर में चढ़ाया नहीं
खुशबू से महकता हुआ गुलशन किस काम का है।।
(2) हर डाल पे लिपट रहे, करयारे नाग कई
त्रिपुंड तिलक बिना,चंदन किस काम का है ।।
(3) छप्पन रुचि भोग धरे, हरि के न मन भाए
तुलसी के पात्र बिना भोजन, किस काम का है ।।
(4) रुपया पैसा माया,यह आनी जानी है
निर्धन की मदद बिना,यह धन किस काम का है
(5) नित मंदिर में जाते,नित ध्यान "पदम" करते,
श्रद्धा सत कर्म बिना, पूजन किस काम का है।।
//इति//
सूना सूना आंगन,सुना रक्षा बंधन
जिस बहिन का भाई न हो,सावन किस काम का है।।
Friday, January 31, 2025
Kajrare nainon ne yah kya kiya
तर्ज:-- पल पल न माने टिंकू जिया
कजरारे नैनों ने यह क्या किया
मोनालिसा को वायरल कर दिया
(1)महा कुंभ में बेचने आई माला
परिवार के संग इंदौर की बाला
मीडिया बालों ने हाथों हाथ ले लिया ।।
(2) महाकुंभ जब तक यहीं पर रहेंगे
सोचा था अच्छी कमाई करेंगे
कुंभ नहाए गंगा जल भी पिया ।।
(3) बहुत भीड़ में सबको माला दिखाई
वीडियो बनाया किसी ने रील बनाई
कैसी कैसी मुश्किल में हमने जिया ।।
(4) बंजारा बेटी युवा सुंदरी है
यह दुनिया उसकी दीवानी हुई है।
"पदम"देखो कलियुग में क्या हो रिया ।।
//इति//
Chalo UP chalo
तर्ज़:- रंग में रंगे,राम रंग रंगे
महा कुंभ गीत
चलो यू.पी.चलो,चलो यू.पी.चलो ।






